Google search engine
HomeएजुकेशनCBSE Board 10th-12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब...

CBSE Board 10th-12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा? ये है संभावित तारीख

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा जल्द की जा सकती है. अनुमान है कि, मई महीने के दूसरे हफ्ते में नतीजे जारी किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं छात्र अपने नतीजे किन वेबसाइट्स से चेक कर सकेंगे.

CBSE Board 10th-12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं का एग्जाम दे चुके छात्रों को अपने परिणामों का इंतजार है. यूपी और बिहार बोर्ड के बाद अब सीबीएसई के छात्र ताक लगाए बैठे हैं कि उनका बोर्ड रिजल्ट कब सामने आएगा. पिछले साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 12 मई को घोषित किया गया था. ऐसे में अनुमान है कि इस साल भी सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट मई महीने के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. 

इस दिन आ सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट

सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक हुई थीं. एग्जाम एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए गए थे. सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इन लाखों छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल भी 12 मई 2024 को नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments