OYO Founder Social Media Post: हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने वैश्विक ब्रांड्स को सलाह देते हुए कहा है कि अगर अब तक भारत आपके रडार पर नहीं है, तो आप शायद चूक रहे हैं.
भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (Indian Economy) बना हुआ है और दुनियाभर से देश निवेश आ रहा है. ऐपल (Apple) से लेकर टेस्ला (Tesla) तक भारत का रुख कर रही है. देश में अनुकूल और बेहतर कारोबारी माहौल का हवाला देते हुए अरबपति कारोबारी और मशहूर बिजनेस शे शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा है कि, ‘आज हर ग्लोबल ब्रांड भारत आना चाहता है.’
वैश्विक कंपनियों के लिए बेहतर समय
शार्क टैंक इंडिया के जज और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओयो रूम्स (OYO Rooms) के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर शेयर किए गए एक पोस्ट में भारतीय कारोबारी माहौल और बिजनेस के लिए सरकार द्वारा तय की गई नीतियों की तारीफ करते हुए बड़ी बात कही है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘वैश्विक कंपनियों के लिए देश में आने और कारोबार शुरू करने का यह आदर्श समय है.’
‘हर ग्लोबल ब्रांड भारत आना चाहता है…’
Ritesh Agarwal ने अपनी पोस्ट में कहा कि ग्लोबल ब्रांड्स के लिए एक उपयुक्त ठिकाने के रूप में भारत की बढ़ती अपील को रेखांकित करते हुए कहा कि आज, हर ग्लोबल ब्रांड देश में रहना चाहता है. बैक ऑफिस होने से लेकर दुनिया के लिए टैलेंट कैपिटल बनने तक, भारत ने विश्व स्तर पर एक लंबा सफर तय किया है. इसी का नतीजा है कि आज हर कोई भारत की ओर रुख कर रहा है. OYO Rooms CEO ने अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को भारत में बिजनेस स्थापित करने के अवसर का लाभ उठाने की वकालत की है.