Google search engine
HomeBlogRampur update डीसी, एसपी ने प्रभावितों के साथ जमीन पर बैठकर की...

Rampur update डीसी, एसपी ने प्रभावितों के साथ जमीन पर बैठकर की समीक्षा

शिमला 03 अगस्त, 2024

करीब ढाई घंटे तक लोगों के साथ की विस्तृत बैठकराहत कार्यों के बारे में लोगों के साथ की चर्चासमेज त्रासदी में सर्च ऑपरेशन के तीसरे दिन शनिवार को उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने करीब ढाई घंटे तक स्थानीय लोगों के साथ जमीन पर बैठ कर ही समीक्षा बैठक की। स्थानीय लोगों द्वारा बैठने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई थी। करीब दोपहर डेढ़ बजे उक्त समीक्षा बैठक आरंभ हुई और शाम चार बजे तक चली। इस समीक्षा बैठक में एक-एक प्रभावित से नुकसान का ब्यौरा लेकर रिपोर्ट तैयार की गई।

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेशों के बाद मिलने वाली सहायता राशि, राशन किट और अन्य घोषणाओं के लाभार्थियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई जिसके बाद लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है। इस दौरान राजस्व विभाग के फील्ड स्टाफ के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने हर प्रभावित के नुकसान की रिपोर्ट उसी समय लोगों के सामने तैयार करवाई ताकि प्रभावितों को मिलने वाली सहायता में किसी भी प्रकार की कोई देरी न हो।उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि त्रासदी के प्रभावितों के साथ बैठकर राहत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई है।

इस दौरान फील्ड के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार लोगों को मिलने वाली सहायता के बारे में लाभार्थियों की सूची बनाई गई। वहीं प्रभावितों को क्या-क्या नुक्सान झेलना पड़ा है। इस बारे में रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान कानून व्यवस्था को भी पूरी बनाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य कर रही टीम केे कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए इस दृष्टि से कार्य किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों से फीडबैक लेकर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम निशांत तोमर सहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष, फील्ड स्टाफ, स्थानीय पंचायत के जन प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।प्रभावित घरों से समान रेस्क्यू कार्य शुरूत्रासदी की चपेट में आए हुए घरों में मौजूद सामान को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है। सर्च ऑपरेशन का कार्य कर रही टीम ने प्रभावित लोगों के घरों से सामान निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। लोग अपने रिश्तेदारों के पास ठहरे हुए है। ऐसे में जो जो समान बचा हुआ है। उसे रेस्क्यू कर रहे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments