शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जब वे दोनों हमला करने के बाद मुंबई से फरार होकर सूरत पहुंचे थे, तो इसके बाद वे दोनों ट्रेन से भुज की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने उस पिस्टल को एक रेलवे पुल से तापी नदी में फेंक दिया था.
सुपर स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग किए जाने के मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है. इस मामले में पकड़े जा चुके शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल से लगातार पूछताछ की जा रही है. इसी दौरान क्राइम ब्रांच की एक टीम गुजरात के सूरत पहुंची और वहां अब तापी नदी में उस पिस्टल की तलाश की जा रही है, जिससे सलमान के घर पर गोलीबारी की गई थी.
हमले के बाद तापी नदी में फेंकी थी पिस्तौल
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम को पहले दिन से ही उस हथियार की तलाश है. असल में शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जब वे दोनों हमला करने के बाद मुंबई से फरार होकर सूरत पहुंचे थे, तो इसके बाद वे दोनों ट्रेन से भुज की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने उस हथियार यानी कि पिस्टल को एक रेलवे पुल से तापी नदी में फेंक दिया था.
मंदिर परिसर में पकड़े गए थे दोनों शूटर
विक्की और सागर पाल ने बीती 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद गैलेक्सी अपार्टमेंट में 58 वर्षीय सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की थी और फिर मोटरसाइकिल पर मौके से भाग निकले थे. टेक्नीकल सर्विलांस के आधार पर, उन्हें 16 अप्रैल को मुंबई और कच्छ पुलिस की संयुक्त टीमों ने गुजरात के भुज शहर के पास माता मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया था, दोनों वहां सोते पाए गए थे.