Google search engine
Homeटॉप न्यूज़AdministrationNJPC News Governor राज्यपाल ने किया एन जे पी सी परियोजना...

NJPC News Governor राज्यपाल ने किया एन जे पी सी परियोजना क्षेत्र का दौरा

अपने दो दिवसीय शिमला जिला के रामपुर दौरे के दौरान, राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने 1500 मेगावाट के नाथपा झाखडी जलविद्युत परियोजना स्थल भी गए। लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ला भी उनके साथ थी। राज्यपाल अंडरग्राउंड टनल और टरबाइन परिक्षेत्र गए, जहां परियोजना प्रमुख श्री मनोज कुमार ने उन्हें परियोजना की इंजीनियरिंग से अवगत करवाया।बाद में, राज्यपाल को एक प्रस्तुति के द्वारा उपलब्धियां एवं अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल श्री विकड महाजन तथा पंकज चौधरी ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।राष्ट्र के लिए ऊर्जा क्षेत्र में एसजेवीएनएल का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि लाभ की कुछ संस्थाओं में यह भी शील है इसलिये यह केंद्र सरकार का एक महत्वपूर्ण एसेट कहा जा सकता है। उन्होंने कहा नाथपा झाकड़ी पन विद्युत परियोजना इंजीनिरिंग का अदभुत नमूना है और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत विभिन्न गतिविधियों को कार्यान्वित कर रहे हैं, जो प्रशंसनीय हैं।बाद में, राज्यपाल ने हार्ड कोटिंग चैम्बर का दौरा भी किया।

इससे पूर्व, प्रधान सलाहकार, एस जी वी एन एल ने राज्यपाल का स्वागत किया और परियोजना क्षेत्र का दौरा करने के लिए आभार व्यक्त किया।राज्यपाल के सचिव श्री सी.पी.वर्मा, उपयुक्त श्री अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव गांधी, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति भी उपस्तीन थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments