रविंद्र सिंह भाटी ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि रिफाइनरी में पिछले कई सालों से लगातार कुछ विशेष लोगों को काम दिया जाता है. इसी को लेकर मैंने बयान दिया था. हरीश चौधरी ने जो मुझे चैलेंज दिया है वो मुझे स्वीकार है. चुनाव के बाद में हरीश चौधरी से रिफाइनरी के आगे बहस करने को भी तैयार हूं. मुझ पर देशद्रोही और विदेशी फंडिंग के आरोप लगा रहे हैं.
राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ‘आजतक’ से साथ खास बातचीत करते हुए भाटी ने दावा किया है कि इस बार कितना भी बड़ा कोई स्टार प्रचारक आ जाए जीत उनकी ही है. कंगना रनौत से लेकर खली किसी को भी बुला लें, लेकिन बाड़मेर की जनता मन बना चुकी है. इसी के साथ भाटी ने पक्ष और विपक्ष के तमाम आरोपों का भी जवाब दिया.
रविंद्र सिंह भाटी ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि रिफाइनरी में पिछले कई सालों से लगातार कुछ विशेष लोगों को काम दिया जाता है. इसी को लेकर मैंने बयान दिया था. हरीश चौधरी ने जो मुझे चैलेंज दिया है वो मुझे स्वीकार है. चुनाव के बाद में हरीश चौधरी से रिफाइनरी के आगे बहस करने को भी तैयार हूं. मुझ पर देशद्रोही और विदेशी फंडिंग के आरोप लगा रहे हैं.
‘आरोप साबित कर देंगे, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा’
इसको लेकर हरीश चौधरी से मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर यह आरोप साबित कर दोगे, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. वरना बुनियाद आरोप से कुछ भी नहीं होगा. भाटी ने कहा कि हेलीकॉप्टर हो या चुनावी प्रचार पूरा खर्चा जनता उठा रही है. क्योंकि, उनको अपने भाई और अपने बेटे पर विश्वास है. बाड़मेर की जनता अब बदलाव चाहती है.