Google search engine
HomeखेलJos Buttler, IPL 2024, KKR vs RR Analysis: कोलकाता की मुट्ठी में...

Jos Buttler, IPL 2024, KKR vs RR Analysis: कोलकाता की मुट्ठी में था मैच, स्लो ओवर रेट बना विलेन…इन 5 ओवर्स में जोस बटलर ने पलट दिया पूरा गेम

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 31 में 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला गया. आख‍िरी गेंद पर शतकवीर जोस बटलर ने रन बनाया और राजस्थान को जीत दिलाई, लेकिन एकबारगी को कोलकाता की टीम जीतने की कगार पर थी. आख‍िर ऐसा क्या हुआ, जिस वजह से कोलकाता की टीम हार गई. आइए आपको बताते हैं.

KKR Vs RR IPL 2024 Match Highlights:

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 31… तारीख 16 अप्रैल, आमने-सामने थीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR)… क्या गजब का मैच हुआ, मैच का रिजल्ट आख‍िरी गेंद पर आया. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जोस बटलर ने संयम और तूफान दोनों का रूप दिखाया और कोलकाता के मुंह से जीत छीन ली. एक समय तक वो टिककर खेलते रहे, फिर मौका पड़ने पर कोलकाता के गेंदबाजों पर टूट पड़े.

वहीं बटलर की यह बल्लेबाजी इसल‍िए भी याद रखी जाएगी कि उनका राजस्थान के बल्लेबाज एक तरफ से साथ छोड़ रहे थे, लेकिन वह टिके हुए थे. इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की टॉपर टीम के सिंहासन पर काबिज है. कोलकाता की हार में एक वजह स्लोओवर रेट भी बना. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments