IPL 2024, GT Vs DC Match Highlights: आईपीएल 2024 सीजन में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच एकतरफा मैच खेला गया. अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में गेंदबाजों के दम पर दिल्ली ने आसान जीत दर्ज की. इस सीजन में टीम की यह तीसरी जीत है.
IPL 2024, GT Vs DC Match Highlights:
ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है. बुधवार (17 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में दिल्ली टीम ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मैच गुजरात के घरेलू यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
मैच में दिल्ली टीम को 90 रनों का आसान टारगेट मिला था, जिसे इस टीम ने 8.5 ओवरों में ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम के लिए जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने 20, शाई होप ने 19, ऋषभ पंत ने नाबाद 16 रन बनाए. गुजरात टीम के लिए संदीप वॉरियर ने 2 विकेट लिए. राशिद खान और स्पेंसर जॉनसन को 1-1 विकेट मिला.