Google search engine
HomeएजुकेशनCUET UG 2024 Date sheet Out: 15 से 24 मई तक चलेंगे...

CUET UG 2024 Date sheet Out: 15 से 24 मई तक चलेंगे सीयूईटी यूजी, देखें सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल

CUET UG 2024 Date sheet Out: 12वीं पास करने के बाद कॉलेज में एडमिशन की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. एनटीए, 15 मई से 24 मई तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 2024 आयोजित करने जा रहा है. एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और अपने ‘एक्स’ (ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से डेट और शिफ्ट वाइज एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.

सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम की सब्जेक्ट वाइज डेटशीट जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन (UG Admission 2024) के लिए आवेदन किया था, वे सीयूईटी यूजी या नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2024 कंप्लीट एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एनटीए, 15 से 24 मई 2024 तक हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट और पेन-एंड-पेपर) में सीयूईटी यूजी एग्जाम आयोजित करेगा.

इन विषयों के लिए 15 मिनट अधिक मिलेंगे

CUET (UG) 2024 63 टेस्ट पेपर प्रदान करता है. अधिकांश विषयों की परीक्षा अवधि 45 मिनट होगी. हालांकि, कुछ विषयों की परीक्षा अवधि 45 मिनट होगी. हालांकि, कुछ विषयों जैसे  अकाउंटेंसी, अर्थशास्त्र, भौतिकी, कंप्यूटर विज्ञान/सूचना विज्ञान अभ्यास, रसायन विज्ञान, गणित/अनुप्रयुक्त गणित और सामान्य परीक्षा के लिए अतिरिक्त 15 मिनट भी मिलेंगे, जिसके बाद पेपर की अवधि 60 मिनट हो जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments