Google search engine
Homeबिजनेसचार दिन… 4 कंपनियां और 50000 करोड़ की कमाई… बिखरते बाजार में...

चार दिन… 4 कंपनियां और 50000 करोड़ की कमाई… बिखरते बाजार में भी निवेशकों ने छापे नोट

HDFC-Airtel Market Value Rise : बीते सप्ताह शेयर बाजार में खासी गिरावट देखने को मिली थी और इस दौरान सेंसेक्स की टॉप-10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1.40 लाख करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई. इस दौरान HDFC Bank और Airtel बिगेस्ट गेनर रहे.

बीता कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) के लिे खासा उथल-पुथल भरा रहा और इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1156.57 अंक या 1.55 फीसदी की गिरावट में रहा. बाजार में आई इस गिरावट के चलते स्टॉक मार्केट की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Firms) में से छह को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है, लेकिन वहीं चार कंपनियां ऐसी रहीं जो बिखरते बाजार के बावजूद अपने निवेशकों को कमाई कराने में कामयाब रही हैं. 

पिछले सप्ताह शेयर बाजार में आई गिरावट में छह कंपनियों की 1,40,478.38 करोड़ रुपये की रकम डूब गई. Sensex की इन टॉप कंपनियों में से सबसे ज्यादा नुकसान मे देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा ग्रुप की टीसीएस (TCS) रही. इसके अलावा ICICI Bank और इंफोसिस (Infosys) के शेयर होल्डर्स को भी तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है. टाटा की टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (TCS Market Cap) चार कारोबारी दिनों में ही 62,538.64 करोड़ रुपये कम हो गया और ये 13.85 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.

TCS के अलावा इंफोसिस की मार्केट वैल्यू (Infosys MCap) में 30,488.12 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन (ICICI Bank MCap) में 26,423.74 करोड़ रुपये घट गया. इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप (SBI Market Cap) 14,234.76 करोड़ रुपये घटकर 6,70,059.86 करोड़ रुपये रह गया.  ITC Market Cap 6,616.9 करोड़ रुपये कम होकर 5,30,350.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेसन (HUL Market Cap) 176.22 करोड़ रुपये गिरकर 5,24,487.51 करोड़ रुपये रह गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments