Google search engine
Homeटॉप न्यूज़Free Gas Connection समेज में प्रभावित परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन किये प्रदान

Free Gas Connection समेज में प्रभावित परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन किये प्रदान

समेज में प्रभावित परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन किये प्रदान

शिमला 08 अगस्त – समेज में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को आज प्रशासन द्वारा मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किये गए। यह जानकारी खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील मेहता ने दी।
उन्होंने बताया कि गत देर सायं रामपुर में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देशों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र समेज के 27 परिवारों को आज गैस सिलेण्डर, पाईप, रेगुलेटर व चुल्हा प्रदान किये। 


उन्होने बताया कि जिन्हें रसोई गैस सिलेंडर उपकरणों सहित दिया गए हैं उनमें प्रीतिका पत्नी नीरज, प्रेम लता पत्नी मोती राम, सूरज पुत्र देवेंद्र कुमार, पूरण चन्द पुत्र कौल राम, गोपाल सिंह पुत्र बहादुर सिंह, आलोक पुत्र पुरुषोत्तम, प्रभात पुत्र पुरुषोत्तम, बाकेषि राम पुत्र भीमि राम, राकेश पुत्र चंद्र सिंह, गोपाल सिंह पुत्र मेहर सिंह, ऊषा देवी पत्नी मनोज कुमार, राकेश पुत्र दिला राम, राजेश पुत्र सुरत राम, चमन दास पुत्र कौल राम, भगवान दास पुत्र कौल राम, संतोष कुमार गांव सुघा, मोहन लाल पुत्र मेहर, सुभाष चन्द पुत्र संगत राम, बलदेव पुत्र कायथ राम, पवन पुत्र भाग चन्द, चतर सिंह पुत्र वीर सिंह, रमेश कुमार पुत्र राम चन्द गांव, रविंद्र पुत्र मेहर सिंह, चंद्र सिंह पुत्र मेहर सिंह, अशोक पुत्र कौल राम, बहादुर सिंह पुत्र क्रीति राम और अजय पुत्र दिला राम शामिल है। उन्होने बताया कि जो प्रभावित परिवार आज छुट गए है उन्हें भी जल्द रसोई गैस सिलेण्डर प्रदान कर दिए जायेंगे। 
इस दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान मोहन लाल कपाटिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
-०-

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments