Google search engine
HomeसाइंसHottest Year 2024: बेईमान होता जा रहा मौसम, तापमान दे रहा धोखा…...

Hottest Year 2024: बेईमान होता जा रहा मौसम, तापमान दे रहा धोखा… वैज्ञानिक क्यों कह रहे इस साल गर्मी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड?

इस साल आसमान, धरती और हवा… तीनों ही आग उगलने वाले हैं. भयानक गर्मी पड़ेगी. हो सकता है कि 2024 इतिहास का सबसे गर्म साल घोषित हो जाए. इसके पीछे की वजह पिछले साल शुरू हुआ एक वैश्विक मौसमी बदलाव था. जो इस साल फिर से बदल रहा है. आइए जानते हैं इस बार इतनी गर्मी क्यों पड़ेगी…

साल 2023 इतिहास का सबसे गर्म साल था. इस साल ये रिकॉर्ड टूट सकता है. साल 2024 सबसे ज्यादा गर्म साल का नया रिकॉर्ड बना सकता है. पिछले साल धरती वैज्ञानिक की गणना से भी 0.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म थी. नासा के क्लाइमेटोलॉजिस्ट गैविन श्मिट कहते हैं पिछले साल ने वैज्ञानिकों को हैरान किया. हमें इस साल भी यही उम्मीद है. 

गैविन ने बताया कि दुनिया में 40 साल से मौसमी बदलावों पर स्टडी की जा रही है. सैटेलाइट डेटा मिल रहे हैं. इन चार दशकों के इतिहास में वैज्ञानिकों को तापमा ने जो धोखा दिया है, वो कभी नहीं हुआ. पिछले साल की सारी गणनाएं फेल हो गईं. 2023 का हर महीना रिकॉर्डतोड़ गर्म था. पारा नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments