Google search engine
HomeसाइंसRuang Volcano: इंडोनेशिया में भयानक ज्वालामुखी विस्फोट… डराने वाली Photos

Ruang Volcano: इंडोनेशिया में भयानक ज्वालामुखी विस्फोट… डराने वाली Photos

इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में मौजूद रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ. राख और धुआं 19 किलोमीटर ऊपर स्ट्रैटोस्फेयर तक पहुंच गया. सुनामी की आशंका पैदा हो गई. 800 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. विस्फोट का ऐसा नजारा कई वर्षों के बाद देखने को मिला है.

इंडोनेशिया के रुआंग ज्वालामुखी के विस्फोट ने हैरान करने वाला नजारा दिखाया. ये ज्वालामुखी नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में है. इसका धमाका इतना तेज था कि सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया. विस्फोट के बाद राख और धुआं स्ट्रैटोस्फेयर तक पहुंचा. यानी 19 किलोमीटर की ऊंचाई तक. 

यह ज्वालामुखी इससे पहले 1871 में इतनी तेज फटा था. तब भयानक सुनामी आई थी. अब वैज्ञानिकों को चिंता है कि इस विस्फोट के बाद यह ज्वालामुखी समंदर में न समा जाए. यानी यह भविष्य में अंडरसी वॉल्कैनो बन जाएगा. इसके विस्फोट के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments