Google search engine
HomePoliticsAnirudh Singh राजधानी में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध ठाकुर ने शिमला में...

Anirudh Singh राजधानी में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध ठाकुर ने शिमला में बुक कैफे का इनॉग्रेशन किया।

राजधानी में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध ठाकुर ने शिमला में बुक कैफे का इनॉग्रेशन किया। और साथ ही साथ उन्होंने नगर निगम और समस्त हाउस तथा सरकार का भी धन्यवाद किया जिन्होंने सेल्फ वेलफेयर की महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए रुरल डिपार्टमेंट का हर तरह से सहयोग किया। उन्होंने यह भी कहा कि सेल्फ वेलफेयर की महिलाओं को आय देने की आवश्यकता नहीं होती वह अपनी आय खुद बनाती है खुद मेहनत करती है।

वॉइस ओवर -अनिरुद्ध ठाकुर ने कहा कि आज मैंने छोटा शिमला में बुक केफे का इनॉग्रेशन किया है जिसके लिए सबसे पहले मैं नगर निगम का धन्यवाद करना चाहता हूं तथा समस्त हाउस का धन्यवाद करना चाहता हूं। जिन्होंने सेल्फ वेलफेयर महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए हमारा साथ दिया। और मैं यह भी कहना चाहता हूं कि आज के बच्चे लाइब्रेरी में जाकर बुक पढ़ना बहुत अच्छा मानते हैं मैं उन बच्चों से यही कहना चाहूंगा कि स्थानीय शहर के सारे बच्चे यहां पर आए तथा इस सुविधा का लाभ ले सके।
अनिरुद्ध ठाकुर ने यह भी कहा कि सेल्फ वेलफेयर की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार हमारा काफी साथ दे रही है यह तो रूरल डेवलपमेंट में है आने वाले समय में हम अर्बन डिपार्मेंट में भी आय बढ़ाने के लिए ऐसी महिलाओं को जगह दी जाएगी।


अनिरुद्ध ठाकुर ने कहा कि मैं यह भी बता दूं कि यह किसी की भी इंडिविजुअल प्रॉपर्टी नहीं है यह नगर निगम की प्रॉपर्टी है जिन्होंने रूरल डिपार्टमेंट को संचालन के लिए यह दी है ताकि यह महिलाएं बढ़ चढ़कर आगे आ सके और लंबे समय तक यह चलता रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि सेल्फ ग्रुप वेलफेयर की महिलाएं जो होती है वह अपनी आय खुद बनाती है खुद प्रोडक्ट बनाती है खुद मेहनत करती है।
नगर निगम दिन प्रतिदिन इन महिलाओं को आय बढ़ाने के लिए हर तरह से हमारा सहयोग कर रहा है और नगर निगम ने लिफ्ट की पार्किंग में भी हमें जगह दे दी है ताकि वहां पर शिमला के हर जिले को जगह दी जाए ताकि उनका प्रोडक्ट वहां पर डिस्प्ले हो और बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी संस्कृत चीजों का प्रचलन हो। इसके लिए मैं नगर निगम तथा सरकार का तह दिल से धन्यवाद करना चाहता हूँ।
अनिरुद्ध ठाकुर ने कहा कि जितनी हमारी ग्रामीण महिलाएं हैं वह तरह-तरह के व्यंजन बनती है और जैसे मैं आपको बता दूं स्पीति में जीरा हो गया जो यहां पर नहीं मिलता है राजमा हो गई लाल-चावल हो गई। जिन्हें लोगों को ढूंढ ढूंढ के करना पड़ता है ऐसे लोगों के लिए एक प्लेटफार्म का होना अति आवश्यक है। ऐसी जो हमारी ग्रामीण महिला है जिनके पास हजार तरह के टैलेंट है परंतु टैलेंट दिखाने के लिए प्लेटफार्म नहीं है उनके पास पैकेजिंग की व्यवस्था नहीं है कोई प्लेटफार्म नहीं है उन महिलाओं का जो सपना होता है वह सपना ही रह जाता है आत्मनिर्भर होने का इन चीज को ध्यान में रखते हुए हमने यह कदम उठाया है उसके लिए कोटखाई घुमा में हमने एक पैकेजिंग यूनिट भी लगाया है न्यू शिमला में नगर निगम ने हमको जो जगह दी है हालांकि हम उसका किराया भी दे रहे हैं साथ ही साथ हम न्यू शिमला में वेयरहाउस भी बनाने जा रहे हैं। ताकि सारे हिमाचल के जो ऐसे प्रोडक्ट से उनको हम सेल्फ वेलफेयर वहां पर रखें और उसको अलग-अलग शॉप्स में डिस्ट्रीब्यूशन करें और हर जिले के जो मार्केट है उसमें भी हम ऐसे ऐसे स्टोर बनाएं।

अनिरुद्ध ठाकुर (पंचायती राज मंत्री)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments