उत्तर प्रदेश सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी पेपर लीक मामले में एसटीएफ की टीम चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आयोग के सचिव अशोक कुमार की तरफ से प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में एफआईआर कराई थी. अब इस एफआईआर को पूरी तरह एसटीएफ की टीम को ट्रांसफर कर दिया गया है. आइए जानते हैं अब तक की जांच में क्या सामने आया है.
RO/ARO Paper Leak: उत्तर प्रदेश में सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी भर्ती पेपर लीक मामले की जांच में स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) की टीम लगी हुई है. आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर अब पूरी तरह एसटीएफ को ट्रांसफर करने का फैसला लिया गया है. ट्रांसफर होने के बाद इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों को एसटीएफ एक साथ रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी.
आयोग के सचिव ने दर्ज कराई थी एफआईआर
11 फरवरी को यूपी में आरओ और एआरओ भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, इसके बाद कैंडिडेट्स ने दावा किया कि पेपर लीक हो चुका है. इस मामले में आयोग के सचिव अशोक कुमार की तरफ से प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. यूपीएसटीएफ आरो पेपर लीक में 4 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है. अब एसटीएफ की टीम इन आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी.