Google search engine
Homeजुर्मगैंग वॉर के चलते जिस्म में उतार दी आधा दर्जन गोलियां, दिल्ली...

गैंग वॉर के चलते जिस्म में उतार दी आधा दर्जन गोलियां, दिल्ली में ऐसे हुआ गोगी गैंग के गुर्गे का मर्डर

Alipur Shootout: खौफजदा कर देने वाली यह वारदात बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में अंजाम दी गई. चार अज्ञात हमलावरों ने गोगी गैंग के मेंबर नरेंद्र को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है कि छह से सात गोलियां नरेंद्र के जिस्म में समां गईं.

Alipur Shootout: राजधानी दिल्ली का अलीपुर इलाका सोमवार को उस वक्त गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा, जब चार अज्ञात हमलावरों ने कुख्यात गोगी गैंग के एक गुर्गे को सरेआम गोलियों से भून डाला. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उसके जिस्म को छलनी कर दिया. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

खौफजदा कर देने वाली यह वारदात बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में अंजाम दी गई. चार अज्ञात हमलावरों ने गोगी गैंग के मेंबर नरेंद्र को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है कि छह से सात गोलियां नरेंद्र के जिस्म में समां गईं. कुछ उसे लेकर एसआरएचसी अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने इस शूटआउट के बारे में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया, जांच से पता चला है कि यह गिरोह की प्रतिद्वंद्विता का मामला है, क्योंकि नरेंद्र काफी समय से गोगी गिरोह के लिए काम करता था, लेकिन पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments