Google search engine
Homeजुर्मबेटे ने मां-बाप और भाई को खत्म करने के लिए दी 65...

बेटे ने मां-बाप और भाई को खत्म करने के लिए दी 65 लाख की सुपारी, ऐसे रची हत्या की साजिश

कर्नाटक के गडग-बेटागेरी में बीजेपी नेता प्रकाश बकाले के परिवार के 4 सदस्यों की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बड़े बेटे विनायक बकाले सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

कर्नाटक के गडग-बेटागेरी में बीजेपी नेता प्रकाश बकाले के परिवार के 4 सदस्यों की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बड़े बेटे विनायक बकाले सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. उसने ही अपने पिता प्रकाश, मां सुनंदा और भाई कार्तिक को खत्म करने के लिए एक अपराधी को 65 लाख रुपए की सुपारी दी थी. बताया जा रहा है कि परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक, चार लोगों की हत्या की ये सनसनीखेज वारदात 19 अप्रैल की है. विनायक बकाले ने अपने मां-बाप और भाई की हत्या की सुपारी फ़िरोज़ खाज़ी (29) नामक कॉन्ट्रैक्ट किलर की दी थी. इस दौरान ये भी समझौता हुआ था कि तीनों की हत्या के बाद घर से लूटा गया सारा माल फिरोज ले लेगा. तय साजिश के तहत फिरोज ले लेगा. तय साजिश के तहत फिरोज अपने गैंग के साथियों के साथ प्रकाश बकाले के घर में दाखिल हुआ था.

उसे बताया गया था कि घर में केवल तीन लोग ही मौजूद है. उसने उसी के हिसाब से पूरी साजिश रची थी. लेकिन कार्तिक की शादी तय होने की वजह से उसके कुछ रिश्तेदार और संपर्क के लोग भी घर में आए हुए थे. हमलावरों को देखते ही प्रकाश शोर मचाने लगे. उसे सुनकर लोग एकत्रित होने लगे. इससे घबड़ाए बदमाश अंधाधुंध गोलीबारी करते वहां से भाग निकले. इस वारदात में प्रकाश और सुनंदा तो अलग कमरे में होने की वजह से बच गए, लेकिन बेटा कार्तिक बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गया. उसके साथ तीन अन्य लोग भी वारदात में मारे गए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments