Google search engine
Homeलाइफस्टाइलइस रहस्यमयी समंदर में चाहकर भी नहीं डूब सकता कोई, मन मोह...

इस रहस्यमयी समंदर में चाहकर भी नहीं डूब सकता कोई, मन मोह लेंगे खूबसूरत नजारे

इजरायल और जॉर्डन के बीच स्थित मृत सागर एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है जहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. यहां का पानी सामान्य समुद्री पानी से 10 गुना ज्यादा नमकीन है जो इसे बाकी जलाशयों से बहुत अलग बनाता है.

पृथ्वी पर कई हैरतअंगेज जगहें मौजूद हैं और ऐसी ही एक जगह है इजरायल और जॉर्डन के बीच स्थित मृत सागर यानी डेड सी. डेड सी अपनी कई विशेषताओं के कारण पर्यटक के बीच काफी लोकप्रिय है. डेड सी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें कोई भी डूब नहीं सकता. इसके पानी में नमक की मात्रा इतनी ज्यादा है कि अगर आप इसमें लेट भी जाएं तो डूबेंगे नहीं.

एक तरफ इजरायल, दूसरी तरफ जॉर्डन की खूबसूरत पहाड़ियों और वेस्ट बैंक से घिरा डेड सी का नजारा बेहद ही खूबसूरत है. मृत सागर पृथ्वी पर सबसे नीचे स्थित जलाशय है. यह समुद्रतल से भी 400 मीटर नीचे स्थित है.

मृत सागर (Dead Sea) नाम क्यों पड़ा?

इजरायल और जॉर्डन के बीच स्थित सागर का नाम मृत सागर इसलिए पड़ा क्योंकि नमक की अधिकता के कारण इसमें कोई भी जीव या पौधा जीवित नहीं रह पाता है. मृत सागर में नमक का प्रतिशत लगभग 35% है. इतने अधिक नमकीन पानी में न तो कोई पौधा और न ही कोई मछली जीवित बच पाती है. इसका पानी सामान्य समुद्री पानी से 10 गुना ज्यादा नमकीन है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments