Google search engine
HomeखेलIPL के 2 दिन और 996 रन, शतक पर शतक…. रिकॉर्ड चेज...

IPL के 2 दिन और 996 रन, शतक पर शतक…. रिकॉर्ड चेज और ‘पैसा वसूल’ मुकाबले, बने कई ऐत‍िहास‍िक कीर्तिमान

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) में 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए और इन दो मैचों में कुल मिलाकर 996 रन बने. इस दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जो आज तक बने ही नहीं थे. आइए आपको इन दो मुकाबलों से जुड़ी कुछ अहम चीजें बताते हैं.

KKR vs RR & RCB vs SRH IPL 2024:

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 में 15 और 16 अप्रैल की दो तारीखें इत‍िहास के पन्नों में दर्ज हो गई हैं. इन दोनों ही दिन पैसा वसूल ब्लॉकबस्टर मुकाबले हुए. कुल म‍िलाकर दर्शकों की मौज आ गई. दोनों दिन कुल मिलाकर 996 रन बने, वहीं शतक पर शतक लगे. एक टीम ने बड़ा स्कोर बनाया तो दूसरी ने उसको चेज भी कर लिया. 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम सनराइर्ज हैदराबाद (SRH) मैच में कुल मिलाकर 549 रन बने. 

वहीं, 16 अप्रैल को हुए KKR बनाम RR के मुकाबले में 447 बने. 15 और 16 अप्रैल के मैचों का स्कोर को जोड़ दिया जाए तो ये 996 रन बैठता है. वहीं इस दौरान इन दोनों ही मैचों में कई ऐत‍िहास‍िक कीर्तिमान भी बने और रिकॉर्ड ध्वस्त हुए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments