वांगा की डेब्यू हिंदी फिल्म ‘कबीर सिंह’ को मिसोजिनी के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. और इसकी ये आलोचनाएं आजतक जारी हैं. अब फिल्म के एक्टर आदिल ने कहा है कि उन्हें अपने करियर में एक ही फिल्म करने का भारी अफसोस है.
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की बनाई फिल्में एक मामले में तो हमेशा के लिए यादगार हैं- इनसे जुड़े विवाद शायद ही कभी पूरी तरह खत्म हों. वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी और अभी भी इससे जुड़ा कोई न कोई विवादित बयान सामने आता रहता है. ‘एनिमल’ तो फिर भी थोड़ी ताजा है, मगर वांगा की पहली हिंदी फिल्म ‘कबीर सिंह’ (2019) ही अभी तक चर्चा में बनी रहती है.
अब ‘कबीर सिंह’ को लेकर, फिल्म के ही एक्टर आदिल हुसैन ने कुछ ऐसा कहा है जो फिर से एक विवाद को हवा दे सकता है. वांगा की डेब्यू हिंदी फिल्म, शाहिद कपूर स्टारर ‘कबीर सिंह’ को मिसोजिनी के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. और इसकी ये आलोचनाएं आजतक जारी हैं. अब आदिल ने कहा है कि उन्हें अपने करियर में एक ही फिल्म करने का भारी अफसोस है, और वो ‘कबीर सिंह’ है.