जनसमस्या समाधान कार्यक्रम के तहत शिमला ग्रामीण की दूधालटी पंचायत में बनूटी में पूर्व भाजपा प्रत्याशी रहे डॉ प्रमोद शर्मा ने जन समस्याएं सुनी और उनके समाधान हेतु सरकार तथा प्रशासन से बात करके निपटाने का आश्वासन दिया।
प्रमुख मांगों में बनूटी में सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाएं जाएं ताकि दुर्घटनाएं न हो।स्ट्रीट लाइट्स या हाई मास्ट लाइट लगाई जाए और बनूटी से धानदड़ के लिए एम्बुलेंस रोड बनाया जाए। यहां सड़क पर एक चौक भी बनाया जाए और यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस की तैनाती तुरंत की जाए। इस अवसर पर स्थानीय जनता से बात करते हुए डा प्रमोद शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही वे इन सभी मांगों को शासन और प्रशासन से बात करके सुलझाएंगे।