Google search engine
Homeटॉप न्यूज़Administrationएनएमसी फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के अधीन रज्ञान में आईजीएमसी शिमला द्वारा आयोजित...

एनएमसी फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के अधीन रज्ञान में आईजीएमसी शिमला द्वारा आयोजित किया गया बहुविशेषगय स्वास्थय शिविर

बुधवार; दिनांक 27 नवंबर 2024 को सामुदायिक चिकित्सा विभाग – परिवार दत्तक कार्यक्रम के अधीन सामुदायिक चिकित्सा विभाग आईजीएमसी शिमला के प्राचार्य वा विभागाध्यक्ष डा अनमोल गुप्ता के सफल दिशानिर्देश, सह आचार्य वा कार्यक्रम प्रभारी डा अंजली महाजन के मार्गदर्शन, सह आचार्य डॉ विजय बरवाल, सहायक अचार्य डा गोपाल आशीष के निरीक्षण और उप प्रधान भोंट श्री वीरेंद्र ठाकुर की उपस्थिति और कर कमलों द्वारा बहुविशेषज्ञ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन वा शुभारंभ नेहरू ग्राम विकास मंडल रज्ञान के परिसर में किया गया।

बहु विशेषज्ञ जांच शिविर में लाभार्थियों को गैर संक्रामक रोगों की जांच सुविधा सामुदायिक चिकित्सा विभाग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका शर्मा और डॉ अर्चित शर्मा द्वारा प्रदान की गई। शिविर में आज भोट में डॉ पारुल वा डा आकृति की अगुवाई और टुड में डॉ अनुज कौशल वा डा शाहनवाज की अगुवाई में जारी परिवार दत्तक कार्यक्रम से भी लाभार्थी जुटाए गए। इस शिविर में उच्च रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच, हीमोग्लोबिन जांच की सुविधा विभाग द्वारा श्री संजीव कुमार फार्मेसी अधिकारी, श्री ईश्वर दत्त शर्मा सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता की सहायता से उपलब्ध करवाई गई और HBA1c जांच वा ईसीजी (1 लीड) की सुविधा USV द्वारा संगठित तौर पर जनसहयोग हेतु श्री आशीष सकलानी USV कार्यकर्ता द्वारा प्रदान की गई। शिविर में कुल 50 लाभार्थी पंजीकृत हुए जिसमे 38 लाभर्थियों ने गैर संक्रामक रोगों की जांच सुविधाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 93 रक्त जांच की गईं जिसमें मधुमेह (27), खून में हीमोग्लोबिन की कमी (एनीमिया) (47), HBA1c (19) की जांच की गई। उच्च रक्त चाप जांच, 38 लाभार्थी और ECG का लाभ 19 लाभार्थियों ने उठाया। प्रमुख तौर पर राज्ञान और टुड से आने वाले उपरोक्त लाभार्थियों ने विशेषज्ञ सुविधा और सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध निःशुल्क जन औषधी का लाभ उठाया।

विभागाध्यक्ष डॉ अनमोल गुप्ता ने एनएमसी के फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गत दिनों में आईजीएमसी शिमला के एमबीबीएस प्रशिक्षु चिकित्सकों ने घर घर जाकर परिवार आकलन (सर्वे) को सफ़लता का अमलीजाम पहनाया जिसमे आज; 27/11/24, टूड के 19 परिवार, राज्ञान के 40, 20/11/24 को कामयाना में 24 परिवार, मनाव में 18 और 13/11/24 को भोंट में 22 परिवार परिवार दत्तक कार्यक्रम में पंजीकृत किए गए। प्रधान भोट श्रीमती चंद्रकांता ने अंततः विभागाध्यक्ष समुदाइक चिकित्सा विभाग डा अनमोल गुप्ता, समुदाइक चिकित्सा विशेषज्ञ डा अरशया, डा प्रियंका, डा पारुल, डा अर्चित, डा अनुज, डा आकृति और डा शाहनवाज और प्रभारी उप स्वास्थ्य केन्द्र हर्ष लता, सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी तब्बसुम और सबसे महत्वपूर्ण आशा निर्मला और सीमा जी के सफल सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments