Google search engine
Homeटॉप न्यूज़Administrationरोहित ठाकुर ने विधायक प्राथमिकता वाली दो सड़कों का किया भूमि पूजन

रोहित ठाकुर ने विधायक प्राथमिकता वाली दो सड़कों का किया भूमि पूजन

शिक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर आज अपने दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन कोटखाई के रावला क्यार पंचायत के अंतर्गत कीथ गाँव में थे जहाँ पर उन्होंने विधायक प्राथमिकता के आधार पर पक्की होने वाली कीथ बस स्टैंड से काली माता मंदिर, गाहन सड़क का भूमि पूजन किया। इस सड़क की मेटलिंग और टायरिंग पर 80 लाख रूपये खर्च होंगे, जिससे की स्थानीय जनता की एक मुख्य मांग जो काफी लम्बे समय से लंबित थी वह पूरी होगी।रोहित ठाकुर ने अपने सम्बोधन में बताया कि रावला क्यार पंचायत विशेषकर कीथ गाँव से उनके भावनात्मक सम्बन्ध है और ठाकुर रामलाल के समय से है उन्हें इस क्षेत्र से आशीर्वाद मिलता रहा है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री के रूप में उन्हें जुब्बल नावर कोटखाई की जनता की सेवा करने का जो अवसर उन्हें मिला है उसके लिए वे जनता के आभारी है। रोहित ठाकुर ने सड़कों कि महत्ता पर बल देते हुए बताया कि सड़के विकास की भाग्य रेखाएं होती है और हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्र में जहाँ की भौगोलिक परिस्थितियां दुर्गम है सड़कों का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इसीलिए सड़कों का निर्माण और उनका विकास उनकी प्राथमिकता है और इसी सोच के साथ वह आगे बढ़ रहे है जिसका परिणाम यह है कि वर्तमान में जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र सड़कों के घनत्व में पूरे प्रदेश भर में अग्रणी है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-3 के अंतर्गत सर्वाधिक सड़के जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुई हैँ। इसके अतिरिक्त वर्तमान कांग्रेस सरकार के लगभग 2 वर्षों के कार्यकाल में इस विधानसभा सभा में 99 सड़को की पासिंग हो चुकी है और कल यानि 25 नवम्बर 2024 को कोटखाई क्षेत्र के अंतर्गत गरावग पंचायत में एक और सड़क की पासिंग की जाएगी जिससे कि इन सड़कों के पासिंग का शतक पूरा हो जायेगा जोकि इस विधानसभा सभा क्षेत्र के लिए एक बहुत बढ़ी उपलब्धि होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि पेयजल कि समस्या के दृष्टिगत एक बड़ी और महत्वपूर्ण उठाऊ पेयजल योजना 38 करोड़ की लागत से निर्माणधीन है और 31 मई 2025 तक इसे पूरा कर लिया जायेगा। इस परियोजना के अंतर्गत पब्बर नदी से पानी को जुब्बल और कोटखाई की 28 पंचायतों को पानी पहुँचाने का लक्ष्य है और जिसमे कि इस क्षेत्र की 8 पंचायतें शामिल है। इस योजना से पेयजल की भरपूर आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। अपने दौरे के अगले चरण में शिक्षा मन्त्री कोटखाई की दरकोटि पंचायत पहुंचे जहाँ पर उन्होंने 8 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि से पक्की होने वाली कुड़ी ,हड़याना से राज दरबार संपर्क मार्ग का भूमि पूजन किया । गौरतलब है कि यह सड़क दरकोटि पंचायत की एक महत्व पूर्ण सड़क है और स्थानीय लोग काफी लम्बे समय से इसकी मांग कर रहे थे। रोहित ठाकुर ने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई एक प्रबुद्ध विधानसभा क्षेत्र है और इस क्षेत्र से 2 मुख्यमंत्री प्रदेश का नेतृत्व कर चुके है।

वर्तमान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में सरकार हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य कर रही है। शिक्षा विभाग की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्रदेश में गुणवतायुक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके परिणामस्वरूप हज़ारो कि संख्या में शिक्षकों की भर्तियां बेचवाइज और कमीशन के माध्यम से की गयी है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। साथ ही उन्होंने बताया कि बागवानो को अनुदान पर कीटनाशक एवं अन्य दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि पिछली सरकार में बागवानो को यह सुविधा बंद कर दी गयी थी। इसके अतिरिक्त एमआईएस के अंतर्गत बागवानो की 163 करोड़ की देनदारी को भी चुकाया गया है। इसके अतिरिक्त भी किसानो एवं बागवानो के हित में सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है और आगे भी इसी प्रकार सरकार जनहित में निर्णय लेती रहेगी।इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस से मोतीलाल डेरटा, क़ृषि एवं ग्रामीण विकास के निदेशक देविंदर नेगी, कांग्रेस के गुम्मा जोन से प्रताप चौहान राणा साहब दरकोटि, कांग्रेस पार्टी के अन्य सदस्य, स्थानीय पंचायत और साथ लगती पंचायतों के जन प्रतिनिधि, तहसीलदार कोटखाई ललित कुमार एवं सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।-०-

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments