Google search engine
Homeएजुकेशनशिमला के संजोली कॉलेज में एसएफआई का प्रदर्शन प्राध्यापक

शिमला के संजोली कॉलेज में एसएफआई का प्रदर्शन प्राध्यापक

शिमला के संजोली कॉलेज में एसएफआई का प्रदर्शन प्राध्यापक द्वारा छात्रों के साथ बेवजह मारपीट के आरोपकैंपस के अंदर SFI का हल्लाबोल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी कॉलेज में पुलिस बल तैनात पुलिस और sfi कार्यकर्ताओ में झड़पप्राध्यापको व एसएफआई के बीच प्रिंसिपल ऑफिस में धक्कामुक्कीप्राध्यापक दीपक कपरेट बोले छात्रों को जो करना कर लें हाई कोर्ट जाऊगा गुस्साए प्राध्यापक भी छात्रों के साथ उलझेप्रशासन का कहना है

पिछले 10 दिन से एसएफआई बेवजह माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है, प्राध्यापक द्वारा किसी भी तरिके की मारपीट नहीं की गयी है. दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को दी गयी है पुलिस को कंप्लेंट.एसएफआई के राज्य सचिव दिनित देंटा ने कहा डॉ दीपक कपरेट द्वारा एसएफआई के छात्रों के साथ मारपीट की गयी है और जान से मारने की धमकी छात्रों को दी है और जब प्रिंसिपल ऑफिस में आज एसएफआई के कार्यकर्ता जाते है तो ये प्रोफ़ेसर खुद को गुंडा बताता है और हाथापाई पर उतर आता है ऐसा व्यवहार बरदाश्त नहीं किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments