दिनांक 03.12.2024 को विशेष योग्यता वाले बच्चों का संस्थान ढली में विश्व विकलांगता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य श्री धर्मपाल राणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उक्त दिवस के अवसर पर संस्थान में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया गया। उक्त संस्थान के अतिरिक्त तथा उड़ान के बच्चों द्वारा भी उक्त खेल-कूद गतिविधियों में भाग लिया गया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये जिनमें से चित्रकला प्रतियोगिता में दृष्टिवाधित बच्चों में अशुल ठाकुर ने प्रथम स्थान व जूनियर में प्रथम स्थान समीर द्वितिय स्थान आर्यन ठाकुर एवं तृतीय स्थान दिव्यांश ने प्राप्त किया। इसके अलावा श्रवण एवं वाणी दोष सीनियर बच्चों में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशीष ठाकुर द्वितिय स्थान भुवेनश्वर एवं तृतीय स्थान देव भारद्वाज ने प्राप्त किया।
संगीत प्रतियोगिता में जूनियर दृष्टिवाधित बच्चों जिसमें प्रथम स्थान सिद्वार्थ एवं सीनियर बच्चों में प्रथम स्थान मोहन कुमार द्वितिय स्थान नामेश कुमार ने प्राप्त किया। 100 मीटर की दौड प्रतियोगिता में जूनियर दृष्टिवाधित बच्चों जिसमें प्रथम स्थान प्रनव द्वितिय स्थान रिहान एवं तृतीय स्थान दर्श ने प्राप्त किया जिसमें सीनियर बच्चों में दिनेश द्वितिय स्थान वीरपाल एवं तृतीय स्थान मुस्तफा ने प्राप्त किया इसके अलावा 100 मीटर की दौड प्रतियोगिता में श्रवण एवं वाणी दोष जूनियर बच्चो में प्रथम स्थान कार्तिक द्वितिय आशीष एवं तृतीय स्थान रवि व सीनियर बच्चों में प्रथम स्थान ध्रुव द्वितिय स्थान रमेश एवं तृतीय स्थान अभिषेक ने प्राप्त किया। उन्होने बच्चों को संदेश दिया कि वे अपने जीवन में कड़ी मेहनत करें ताकि जीवन में सफल हो सके।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी शिमला श्री केवल राम चौहान, प्रधानाचार्य श्री धर्मपाल राणा तहसील कल्याण अधिकारी शिमला व तहसील कल्याण अधिकारी शिमला ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। श्री केवल राम चौहान ने विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का ब्योरा दिया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।