Google search engine
Homeटॉप न्यूज़Administrationलोक निर्माण मंत्री ने सुन्नी महाविद्यालय के 156 मेधावी छात्रों को नवाजा,...

लोक निर्माण मंत्री ने सुन्नी महाविद्यालय के 156 मेधावी छात्रों को नवाजा, शिमला ग्रामीण के विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर खर्च किए जा रहे 350 करोड़ रुपए : विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत सुन्नी महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इसलिए बच्चों को अच्छी एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने में अध्यापकों एवं अभिभावकों की एहम भूमिका रहती है । उन्होंने कहा कि सुन्नी महाविद्यालय की स्थापना 2006 में हुई थी और थोड़े से समय में ही इस महाविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है जिसके लिए महाविद्यालय प्रशासन बधाई के पात्र है ।

उन्होंने कहा कि बच्चों का भी दायित्व बनता है कि वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर उच्च पद पर जाएं और अपने महाविद्यालय एवं अभिभावकों का नाम रोशन करें । उन्होंने कहा कि सभी बच्चे स्नातकोत्तर की शिक्षा पास करने के बाद जिस भी क्षेत्र में जाएं उस क्षेत्र में सही का समर्थन और गलत का विरोध अवश्य करें । विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के द्वारा ही महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण करवाया गया है और वर्तमान में इस बहुउद्देशीय हाल में महाविद्यालय के विभिन्न छोटे-बड़े समारोह आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने महाविद्यालय की चारदीवारी के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के स्टाफ क्वार्टर का निर्माण भी निकट भविष्य में किया जाएगा।

उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को सरकारी कार्य के लिए एक वीडियो प्रोजेक्टर देने की घोषणा भी की ।उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों के दौरान शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 350 करोड से अधिक राशि से विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है जिनमे से अधिकतर विकास योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के अंतर्गत प्रदेश में 1500 किलोमीटर अतिरिक्त सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें कच्ची सड़कों को पक्का किया जाना भी शामिल है ।

उन्होंने कहा कि सुन्नी शहर को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 25 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है जिसका निर्माण कार्य जारी है इस योजना से नगर पंचायत सुन्नी के सभी सात वार्डों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा ।उन्होंने कहा कि सुन्नी शहर की नालियों को पक्का करने के लिए पांच लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इससे पूर्व महाविद्यालय प्राचार्य अंजलि चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट पड़ी ।

कैबिनेट मंत्री ने वर्ष भर में विभिन्न श्रेणियां में अव्वल रहे 156 मेधावी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य अंजलि चौहान, सेवा निवृत प्रधानाचार्य डॉक्टर रामलाल शर्मा, खंड विकास अधिकारी बसंतपुर स्पर्श शर्मा प्रधानाचार्य गवर्नमेंट आईटीआई गुलाब सिंह ठाकुर, प्रबंध निदेशक एसजेवीएनएल विपुल ठाकुर, पंचायत समिति बसंतपुर के उपाध्यक्ष प्रकाश कमल, बीडीसी सदस्य योगराज, अध्यक्ष नगर पंचायत सुन्नी प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा एवं समस्त पार्षदगण, पार्षद कपिल गुप्ता तथा आशा कंवर, तहसीलदार चंद्र मोहन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व महिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, व्यापार मंडल सुन्नी के प्रधान टेकचंद प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी वीपीन कुमार रघुवंशी, कांग्रेस प्रभारी सुन्नी जॉन तेजराम शर्मा, महाविद्यालय कसानी अध्यापक एवं अभिभावकगण तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के बच्चे उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments