हिमाचल परफार्मिंग आर्ट्स संस्था ग्रोवर प्रोडक्शन शिमला ने कालीबाड़ी सभागार में राज्य स्तरीय एकदिवसीय गीत – संगीत, शास्त्रीय व लोकनृत्य, गायन वादन तथा स्थलीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 9.30 बजे न्यू शिमला की पार्षद आशा शर्मा तथा समाज सेविका अलका कंवर ने किया। इस प्रतियोगिता में तीन वर्ष लेकर 60 वर्ष की आयु तक के लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाषा एवं संस्कृति विभाग के पूर्व सहायक निदेशक त्रिलोक सूर्यवंशी तथा लोकेश गुप्ता राज्य अध्यक्ष व्यापारी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन विशेष अतिथि उपस्थित हुए।मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर त्रिलोक सूर्यवंशी ने सफल आयोजन के लिए ग्रोवर प्रोडक्शन के आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा की और विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर लोकेश गुप्ता व उनके सहयोगियो ने प्रतिभागियों व अभिभावकों को पौधे वितरित किये।ग्रोवर प्रोडक्शन की निदेशक मीतू ग्रोवर ने अतिथियों का स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह् भेंट करके सम्मानित किया। ग्रोवर प्रोडक्शन की जिला महासचिव गीता शर्मा ने मुख्य अतिथि, निर्णायकों, प्रतिभागियों, अभिभावकों तथा समस्त ग्रोवर प्रोडक्शन टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रुचिका शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संतोष शर्मा सविता शर्मा ,सुनिता शर्मा का विशेष सहयोग रहा। प्रवक्ताग्रोवर प्रोडक्शन शिमला