Google search engine
HomePoliticsप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू...

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा प्रदेश को अपने पैरों पर खड़ी करने की जो मुहिम छेड़ी गयी है वो काबिले तारीफ है ।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू आर्थिक सुधार काबिले तारीफ ।अधिकारियों के खर्चो पर भी लगे लगाम ।। शिमला 13 अगस्त । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा प्रदेश को अपने2पैरों पर खड़ी करने की जो मुहिम छेड़ी गयी है वो काबिले तारीफ है ।

बलदेव ठाकुर ने पिछले दिनों बिजली सब्सिडी मे कटौती और हिमाचल पथ परिवहन मे पुलिस र्कर्मियों के किराये को लेकर किये गए बदलाव को bhi जायज ठहराया है क्योंकि पथ परिवहन जो मुफ्त किराये या बसों1 में स्टाफ की सुविधा देता है उसको वो स्वयम वहन न2करके सरकार से एक निश्चित Arts के रूप मे प्रतिमाह वसूलता।है जबकि वास्तविकता में उतने पुलिस कर्मी बसों में इतनी यात्रा करते ही नही जितना प्रबन्धन सरकार से वसूलता है । बलदेव ठाकुर ने कहा कि भाजपा बसों में पुलिस किराये को गुमराह करने की कोशिश कर रही है जबकि पुलिस को मुफ्त बस सुविधा बन्द नही की गई है बल्कि ये निर्देश दिए गए है कि पुलिस कर्मी यात्रा के बाद अपनी यात्रा का व्योरा और टिकट अपने कार्यालय में जमा करवाये उसका भुगतान तुरन्त कर दिया जाएगा वही पानी के बिल के रूप मे सौ रुपये प्रतिमाह हर मकान मालिक से फिक्स करना भी गलत नही है क्योंकि वर्तमान समय मे जनसंख्या बढ़ने और वातावरण में बदलाव के कारण हर गांव मे पानी की योजनाओं को जल शक्ति विभाग चला रहा हैऔर उसका अच्छा खासा खर्चा सरकार को वहन करना पड़ता है इसलिए प्रति हल्का ग्रामीण इलाकों से वसूल करना वक्त के मुताबिक सही है ।

।बलदेव ठाकुर ने कहा कि आर्थिक सुधारों को और अधिक मजबूती से लागू करने के लिए सरकार के अधिकारियों को दी जा रही अतिरिक्त सुख सुविधाओं को भी मुख्यमंत्री को पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए और जिन अधिकारियों ने जरूरत से ज्यादा सुविधाए अपने पास ले रखी है उनसे ये सुविधाए भी तुरन्त वापिस ली जानी चाहिए ।

बलदेव ठाकुर ने कहा कि हर सरकारी कार्यालय का एक खाका तुरत तैयार करके जिसमे ये स्पष्ट किया हो कि किस कार्यालय काम से ज्यादा वेतन देना पड़ रहा है उन कार्यालयों को दूसरे विभागों में मिला देना चाहिए ।

बलदेव ठाकुर ने प्रदेश मे तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सँख्या को भी कम करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है क्योंकि प्रदेश मे इस समय 112 से ज्यादा भारतीय प्रशासनिक सेवा के1अधिकारी कार्यरत है जो 12 जिलो के छोटे से राज्य मे बहुत अधिक है इन मैसे कुछ ऐसे भी है जिनका प्रदेश मे कोई औचित्य नही है जबकि।प्रति माह इन अधिकारियों को2वेतन के रूप मे करोड़ो की धनराशि अदा करनी पड़ती है साथ मे इन अधिकारियों को प्रदेश सरकार गाड़ी निजी स्टाफ मकान इतियादी उपलब्ध करवा रही है वो प्रदेश की आर्थिक दशा को कमजोर करने मे पीछे नही है ।बलदेव ठाकुर ने कहा कि पूरे देश मे हिमाचल मे कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के वेतन भते उन बड़े सोलह राज्यो के बराबर है जंहा आबादी भोगोलिक स्थिति प्राकृतिक और मानवीय संसाधन और अधिकारियों पर काम का बोझ हिमाचल से कंही अधिक है जबकि नक्शे में हिमाचल छोटेनराज्यो के श्रेणी1में गिना जाता है और प्रदेश सरकार को इन आधी6को वेतन बड़े राज्यो की तरह अदा करना2पड़ता है जबकि कुछ राज्य ऐसे है जिन राज्यो मे प्रशासनिक अधिकारियों के वेतन भत्ते राज्यो के भोगोलिक आर्थिक और समाजिक आकार को लेकर तय किये गए है ।

बलदेव ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता को पता है कि भाजपा अपने शासन काल मे किस तरह प्रदेश को कंगाली के चंगुल में फंसा कर गयी है और अब1जब वर्तमान मुख्यमंत्री प्रदेश को आर्थिक रूप से वापिस पटरी पर लाने के लिए कृतसंकल्प है तो भाजपा नेता आये दिन गलत बयानबाजी करके जमता को गुमराह करने मे लगे है जबकि प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री के आर्थिक सुधारों की प्रशंसा कर रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments