पिछले कल सचिवालय घेराव के दौरान प्रदेश सरकार के साथ सकारात्मक चर्चा हुई, जिसमें इतने वर्षों में पहली बार सरकार व अधिकारीगणों के साथ 5 मई सुबह 11 बजे सचिवालय में सवर्ण आयोग गठन बारे और अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि योजना में बढ़ोतरी वाले फैसले को वापिस लेने बारे चर्चा की जाएगी।आप सभी लोगों की एकता का प्रमाण है ये। अपने समाज को फिर एक बार पुनः ताकत बनाने के लिए गांव गांव में सवर्ण समाज को एकजुट करने का काम शुरू करो।#देवभूमि_क्षत्रिय_संगठन_एवं_सवर्ण_मोर्चा #रूमित_सिंह_ठाकुर

