आपदा प्रबंधन राहत और जागरूकता कार्यक्रमों में होमगार्ड की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। इसी के तहत समय-समय पर विभिन्न विभागों शैक्षणिक संस्थाओं और स्कूलों में मॉक ड्रिल के द्वारा लोगों को आपदा के लिए जागरूक हुआ ट्रेड करना होमगार्ड का एक प्रमुख कार्य है। इसी के तहत बीते दिनों शिमला में होमगार्ड द्वारा सेवा के जवानों के लिए भी मॉडल का आयोजन किया गया था जिसके बेहतरीन आयोजन को लेकरआर्मी के 118 आईएनएफ बटालियन ग्रेनेडियर्स की ओर से शिमला में होमगार्ड बटालियन को सम्मानित किया गया है ।एंकर- होमगार्ड की शिमला बटालियन के कमांडेंट कॅप्टन कुलदीप कपिल ने बताया कि सेना द्वारा मॉकड्रिल के बेहतरीन आयोजन को लेकर मिली प्रशंसा निश्चित तौर पर शिमला बटालियन के होमगार्ड जवानों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी।उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा मे सबसे पहली जिम्मेदारी होमगार्ड ही निभाता है। आपदा प्रबंधन, राहत और ज़न जागरुकता कार्यक्रमों में होमगार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में शिमला के समेज में हुई त्रासदी में भी होमगार्ड जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और राहत व बचाव कार्यों में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि होमगार्ड की शिमला बटालियन द्वारा साल भर लोगों में जन जागरूकता के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन बार-बार किया जाता है जिसके लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं और विभागों के साथ ही सेना को भी इस बार मॉकड्रिल का डेमो दिया गया ।
उन्होंने कहा की आपदा के समय जागरूक और प्रशिक्षित आम लोगों द्वारा ही सबसे पहले राहत और बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है । इसलिए लोगों को आपदा के प्रति विभिन्न ट्रेनिंग और जागरूकता देना बेहद जरूरी है। बाईट- कॅप्टन कुलदीप कपिल, कमांडेंट, होमगार्ड बटालियन शिमला विओ- सेना के 118 आईएनएफ ( INF ) बटालियन ग्रेनेडियर्ज की ओर से होमगार्ड शिमला को सम्मानित करने के बाद सेना के प्रतिनिधि सूबेदार राम निवास ने बताया कि होमगार्ड द्वारा सेवा के जवानों के लिए आयोजित की गई आपदा मॉक ड्रिल बेहद लाभकारी और बेहतरीन थी । जिसे देखते हुए सेना बटालियन की ओर से होमगार्ड के शिमला दल को सम्मानित किया गया है। उनका कहना है की सेना के जवानों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है लेकिन होमगार्ड द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से सेना बटालियन को बेहतरीन जानकारियां और प्रशिक्षण प्राप्त हुआ जिसके लिए शिमला होमगार्ड बटालियन को सम्मानित किया गया है।बाईट- सूबेदार राम निवास , सेना प्रतिनिधि।